गलत को गलत कहें !   अच्छा को अच्छा कहें !   अपनी आमदनी वाजिब तरीके से प्रतिदिन बढाएं !   रचनात्मक सामूहिक सोच का निर्माण करें !  सभी कार्य अराजनैतिक एवं अहिंसात्मक हों !

रचनात्मक सामूहिक सोच

हम कौन थे, क्या हो गये हैं, और क्या होंगे अभी ।
आओ विचारें आज मिलकर, ये समस्याएं सभी ।।

  • गलत को गलत कहें
  • अच्छा को अच्छा कहें
  • अपनी आमदनी वाजिब तरीके से प्रतिदिन बढाएं
  • रचनात्मक सामूहिक सोच का निर्माण करें
  • सभी कार्य अराजनैतिक एवं अहिंसात्मक हों
कोष, कुर्सी, कौन ! तीनो गौण!!

कार्यक्रम

मिलें तो सही / बैठक

मिलें

एक और व्यक्ति से मिलना है-

फिर कुछ और से, एक इकाई बनानी है-

पहचान करनी है-

समस्याओं की, जरूरतों की-

जीवन स्तर के उत्थान में प्रगति के उपायों की।

सबसे आसान को कर डालना है,

निदान ढूँढना है - कार्यान्वित करना है

अगली जरूरत / समस्या का-

सक्रिय रखना है अन्य लोगों को भी।

रिपोर्ट

तलाश बैठकों
की कुल सं0

0

तलाश के
कुल इकाई

0

तलाश के कुल
सदस्यों की सं0

0

तलाश के
शुरुआत वर्ष

2002

तलाश बैठक में विचार

क्रम सं0 तिथि तलाश इकाई विचार/नीति Comment

तलाश की बैठक एवं कार्यक्रमों की समय सारणी

क्रम सं0 तिथि समय बैठक का स्थान विवरणी तलाश इकाई Comment

OUR PARTNERS

Kutumb

Apradh Mukti Morcha

Samarpan

Child Concern

Sunai

Ethical Foundation

Prayas Bharati